Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में चल रहीं हैं बंपर भर्तियां, जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारी
Sarkari Naukri And Results LIVE Updates: रेलवे, HECL, पुलिस, बैंक, CMOH समेत कई सरकारी विभागों में भर्तियां चल रही हैं. योग्या कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इस वक्त कई सरकारी विभागों में भर्तियां चल रही हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं सरकारी नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट अपेडट्स. साथ ही आवेदन करने संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी.
CGWB में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, महीने के 1 लाख तक कमाने का मौका Central Ground Water Board Recruitment 2020:सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड ने यंग प्रोफेशनल्स और कंसल्टेंट्स के 66 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2020 है. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये सीजीडब्ल्यूबी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
DMRC ने एग्जीक्यूटिव पदों का परिणाम किया घोषित, ऑनलाइन करें चेक DMRC Executive Post Result 2020 Declared: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एग्जीक्यूटिव (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों के लिये हुयी लिखित परीक्षा जोकि कंप्यूटर आधारित थी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने यह परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आपकी जानकारी कि लिये बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की यह परीक्षा 17, 18, 19, 20, 21, 23 और 26 फरवरी 2020 को आयोजित हुई थी. परीक्षा का परिणाम देखने के लिये डीएमआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
WBMSC ने स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट फील्ड वर्कर सहित अन्य कई पदों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई WBMSC Staff Nurse Pharmacist Recruitment 2020: कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन के अंतर्गत फार्मासिस्ट, स्टाफ़ नर्स, एवं फील्ड वर्कर सहित कई अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथियों को संशोधित कर दिया गया है. वेस्ट बंगाल म्युनिसिपल सर्विस कमीशन के द्वारा अंतिम तिथियों में संशोधन करने का यह निर्णय लिया गया. डब्ल्यूबीएमएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए 15-05-2020 कर दिया है. डब्ल्यूबीएमएससी ने इन सभी पदों पर भर्ती के लिए कुल दो नोटिफिकेशन जारी किए थे. इन दोनों नोटिफिकेशनों में कुल 30 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन माँगा गया था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Assam Police Recruitment 2020: असम पुलिस में निकली स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां Assam Police Recruitment 2020: असम पुलिस ने जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई, 2020 तक है. यह भर्ती अभियान संगठन में 204 पदों को भरेगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
CMOH झारग्राम में निकली भर्तियां, ऑनलाइन करें आवेदन CMOH Recruitment 2020: चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ, झारग्राम, वेस्ट बंगाल ने लेबर के 130 पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये पद झारग्राम जिले की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये हैं. कोविड-19 से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों के मद्देनजर ये वैकेंसी निकली हैं. दरअसल देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिये हर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. कहीं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है, कहीं नये अस्पताल बनाये जा रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
SGPGIMS में रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत सीनियर रेज़िडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी SGPGIMS Recruitment 2020: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ ने सीनियर रेज़िडेंट के 9 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में आवेदन कर दें साथ ही दी गयी तारीख और समय पर नियत पते पर पहुंच जायें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एसजीपीजीआईएमएस के इन पदों पर चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. ये साक्षात्कार 07 अप्रैल 2020 के दिन आयोजित किये जायेंगे. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये एसजीपीजीआईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.sgpgi.ac.in.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ESIC हॉस्पिटल, दिल्ली में निकली भर्ती, 10 अप्रैल के पहले करें आवेदन ESIC Hospital Delhi Recruitment 2020: कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, दिल्ली ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2020 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अंतिम तिथि आने में अधिक वक्त नहीं बचा है, इसलिये और देर न करते हुये जल्दी से जल्दी इन पदों के लिये फॉर्म भर दें.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ISRO SAC के विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी ISRO SAC Recruitment 2020: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (एसएसी) ने टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिस्ट/इंजीनियर आदि विभिन्न 55 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 अप्रैल 2020 रखी गयी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. ताजा सूचना के अनुसार अब इन पदों के लिये 01 मई 2020तक आवेदन किये जा सकते हैं. तो अगर किन्हीं कारणों से आप इच्छुक होने के बाद भी आवेदन न कर पायें हो तो इस मौके का लाभ उठाकर अब जरूर अप्लाई कर दें. इन पदों से संबंधित विभिन्न जानकारियां आगे दी हुई हैं. बाकी किसी भी संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
NIMHANS निमहांस ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर सहित विभिन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई NIMHANS Recruitment 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस ने साइट्रिक सोशल वर्कर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, योगा थेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
India Postal मेल मोटर सर्विस मुंबई में विभिन्न पदों के लिए आवेदन की यह है अंतिम नई तिथि India Postal Recruitment 2020: इंडिया पोस्टल डिपार्टमेंट मुंबई ने मेल मोटर सर्विस मुंबई भर्ती 2020. द्वारा सीनियर मैनेजर, सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट एवं सुपरिन्टेन्डेन्ट सहित कुल 14 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था. इन पदों पर पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन मोड के द्वारा 30-03-2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI