महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि -14-01-2020.
- ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि -14-02-2020.
कुल वैकेंसी: -08
पदों का विवरण:
- अकाउंटेंट -01 पद (अना.)
- कंप्यूटर ऑपरेटर -02 पद (अना.)
- स्टेनोग्राफर ग्रेड –III -01 पद (अना.)
- ऑफिस असिस्टेंट -02 पद (अना.)
- प्यून / चपरासी -02 पद (अना.) हैं
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता:
- अकाउंटेंट पद के लिए– मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक डिग्री + कंप्यूटर की जानकारी.
- कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए– मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री + पीजीडीसीए की डिग्री.
- स्टेनोग्राफर ग्रेड –III पद के लिए– मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री + कंप्यूटर की जानकारी + शार्टहैण्ड अंग्रजी में 60 wpm की स्पीड तथा टाइपिंग में 30 wpm की स्पीड.
- ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए– मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री + सीसीसी का कोर्स.
- प्यून / चपरासी पद के लिए– मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.
वेतनमान: अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर ग्रेड –III एवं ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 5200 से 20200/- रुपये का पे बैंड और अकाउंटेंट के लिए 2400/-, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 2800/- तथा स्टेनोग्राफर ग्रेड –III एवं ऑफिस असिस्टेंट के लिए 1900/- रुपये ग्रेड पे निर्धारित किया गया है. जबकि प्यून/चपरासी पद के लिए 4440 से 7440/-रुपये का पे बैंड तथा 1300/-रुपये ग्रेड पे निर्धारित किया गया है.
आयु सीमा: अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मणिपुर सरकार के गाइड लाइन के अनुसार दिया जाएगा.
एप्लीकेशन फीस: परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अवलोकन करें.
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन रिटेन टेस्ट के बेस पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन:
अभ्यर्थी अपने पूर्ण भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑफलाइन माध्यम के द्वारा निम्न पते पर भेज दें.
सेवा में,
सेक्रेटरी कार्यालय (लॉ), गवर्नमेंट ऑफ़ मणिपुर,
मणिपुर सेक्रेटेरिएट, साउथ ब्लॉक.
आधिकारिक नोटिफिकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI