आप अगर लॉ ग्रैजुएट हैं तो आपके पास नौकरी का एक अच्छा अवसर है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली है. ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर भर्ती होगी. परीक्षा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. इस लिंक: https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/Advertisement_Law_Clerk-cum-research_Assistants%20-%202021-22.pdf पर जाकर नोटिफिेकेशन देखी जा सकती है.
पद, पे स्केल और क्वालिफिकेशन
- पद का नाम - लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट (Law Clerk Cum Research Assistant)
- पदों की संख्या - 32
- पे स्केल - 20 हजार रुपये प्रति माह
- योग्यता- बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त और भारतीय विधि द्वारा स्थापित किसी भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री.
- उम्र- न्यूनतम 18 से अधिकतम 30 साल. आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट.
कैसे करें अप्लाई
- एमपी हाईकोर्ट की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है.
- एप्लीकेशन प्रॉसेस 26 फरवरी 2021 से शुरू हो चुका है.
- 18 मार्च 2021 (रात 11.55 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन शुल्क 922.16 रुपये है. डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए इस शुल्क का भुगतान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
हाथरस केस: योगी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है यूपी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI