Law Clerk Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2021 है.
Law Clerk Recruitment 2021: एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क (ट्रेनी) बनने का सुनहरा मौका है. हाईकोर्ट ने पिछले दिनों 94 पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2021 है. सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म, सभी दस्तावेजों की छायाप्रति और डिमांड ड्राफ्ट को संबंधित पते पर भेजना होगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
लॉ क्लर्क के पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2021 है. आखिरी तारीख के बाद भेजे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा. आप किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अंतिम तारीख से 2 दिन पहले ही अपना फॉर्म जमा कर दें.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इलाहाबाद हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एलएलबी या बीएएलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए. खास बात यह है कि एलएलबी के आखिरी वर्ष के छात्र भी लॉ क्लर्क के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु 21 से 26 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती का आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (DD) रजिस्ट्रार जनरल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फेवर में बनवाकर आवेदन फॉर्म के साथ भेजना होगा.
ऐसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन
आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के बाद चुनिंदा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए इलाहाबाद बुलाया जाएगा. जो लोग इस इंटरव्यू को पास कर लेंगे उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा. इस भर्ती में किसी तरह की लिखित या ऑनलाइन परीक्षा नहीं होगी.
जान लें आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर जाकर इस भर्ती का एडवरटाइजमेंट और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. एडवर्टाइजमेंट में आपको जरूरी दस्तावेज और आवेदन भेजने का पता मिल जाएगा. आपको सभी दस्तावेजों, डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन फॉर्म भेजना होगा.
यह भी पढ़ेंः UPSESSB PGT Recruitment 2021: यूपी PGT एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI