LIC HFL Recruitment 2022:  जीवन बीमा निगम (LIC) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 80 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 4 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. रिक्तियां मध्य, पूर्व मध्य, पूर्वी, उत्तर मध्य, उत्तरी, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 है. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
असिस्टेंट: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55% के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.
असिस्टेंट मैनेजर:  उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
आवेदन करने की तारीख-  4 अगस्त 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख-  25 अगस्त 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- परीक्षा से 7 से 14 दिन पहले


जानें सैलरी डिटेल्स 
असिस्टेंट- प्रति महीने उम्मीदवार को 22,730 रुपये दिए जाएंगे.
असिस्टेंट मैनेजर-  प्रति महीने उम्मीदवार को 53,620 रुपये दिए जाएंगे.


जानें कैसे होगा सिलेक्शन 
इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा.  वहीं सितंबर या अक्टूबर महीने में परीक्षा होने की संभावना है. 


आवेदन शुल्क 
असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन फीस 800 रुपये है. 


जानें कैसे करें आवेदन 
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2- “RECRUITMENT OF ASSISTANTS/ ASSISTANT MANAGERS” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- "Click here for New Registration"  लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 5- सभी जानकारी  और आवेदन फीस भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिए.
स्टेप 6- आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार में महिलाओं के लिए बंपर नौकरियां, ANM के 10 हजार से अधिक पदों पर शुरू हुए आवेदन, तुरंत करें अप्लाई 


MPPSC Recruitment 2022: एमपी में Medical Specialist के पदों पर निकली वैकेंसी, एक क्लिक में पढ़ें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI