LIC Recruitment 2022: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. जो उम्मीदवार इन पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन करने की कल यानी 10 अक्टूबर 2022 आखिरी तारीख है. इस भर्ती के जरिए LIC में मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO), मुख्य डिजिटल अधिकारी (CDO) और मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) के पद पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियां



  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू - 10 सितंबर, 2022

  • आवेदन करने की अंतिम तारीख - 10 अक्टूबर, 2022

  • आवेदन फार्म एडिट करने की आखिरी तारीख - 10 अक्टूबर, 2022

  • आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर, 2022


शैक्षणिक योग्यता 



  • चीफ टेक्निकल ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या एमसीए या समकक्ष योग्यता और 15 साल का अनुभव होना चाहिए.

  • चीफ डिजिटल ऑफिसर- बैचलर्स/मास्टर डिग्री अधिमानतः बिजनेस/टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/डिजिटल मार्केटिंग या संबंधित क्षेत्रों का संयोजन और 15 साल का अनुभव होना चाहिए.

  • मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी – एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के साथ इंफॉर्मेशन सेफ्टी में सर्टिफिकेट या किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 15 साल का अनुभव होना चाहिए.


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये भुगतान करना होगा. 


जानें चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्ट-लिस्ट किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले पूरा नोटिफिकेशन चेक करें


ये भी पढ़ें


Goa Board Exam Date Sheet: गोवा 10वीं और 12वीं कक्षा टर्म 1 परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड gbshse.in


DU Admissions 2022: सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने चुना BCom, देखें सभी आंकड़ें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI