नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC के लिए काम करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. LIC  इंडिया 8000 से ज्यादा भर्ती करने जा रही है. इसका साफ मतलब है कि नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है.


बता दें कि जिन 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी वह सभी पद लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया में असिस्टेंट के पद हैं. इसके तहत डिवीजनल ऑफिसों में असिस्टेंट के पदों को भरा जाएगा. डिवीजनल ऑफिसों में सेंट्रल, ईस्टर्न-सेंट्रल, नॉर्थर्न, नॉर्थर्न-सेंट्रल, साउथर्न, साउथ सेंट्रल, और वेस्टर्न जोन्स शामिल हैं. नौकरी को लेकर LIC की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.


कब होगी परीक्षा


इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के जरिए होगा. इसके लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन कन्डक्ट किया जाएगा. परीक्षा की तिथि 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है. परीक्षा के बाद चयनित छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार इंटरव्यू में भी चुने जाएंगे उनकी लिस्ट जारी कर उनको पोस्टिंग दी जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है.


कैसे करें तैयारी


एलआईसी सहायक का परीक्षा पैटर्न बैंक क्लर्क और पीओ परीक्षा के समान होगा. यहां कुछ किताबें दी गई हैं जो परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी हो सकती हैं.


राजेश वर्मा की किताब- फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अर्थमेटिक
एमके पांडे की किताब - विश्लेषणात्मक तर्क


आवेदन फीस कितनी है
ST/SC -50 रुपये
अन्य- 600 रुपये


यह भी देखें



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI