LIC AAO Recruitment 2023: आवेदन करने की आखिरी तारीख कल, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर दें अप्लाई
LIC AAO Bharti: एलआईसी में निकले असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख कल यानी 31 जनवरी 2023 है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
LIC Recruitment 2023 Last Date: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले एएओ पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. एलआईसी के असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 31 जनवरी 2023 है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक और योग्य होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. कल के बाद उन्हें ये मौका न नहीं मिलेगा. जानिए आवेदन से संबंधित जरूरी डिटेल और अप्लाई करने का तरीका.
आवेदन संबंधी जरूरी डिटेल पढ़ें यहां
- एलआईसी के असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
- इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – licindia.in.
- सेलेक्शन लिखित परीक्षा और दूसरे टेस्ट्स के माध्यम से होगा.
- एग्जाम तीन लेवल पर होगा जिसकी शुरुआत प्रीलिम्स से होगी.
- प्री परीक्षा का आयोजन 17 से 20 फरवरी 2023 के बीच किया जाएगा.
- कैंडिडेट्स को चयन के पहले प्रीरिक्रूटमेंटल मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होगा.
- इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिस्प्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- आयु सीमा 21 से 30 साल तय की गई है.
- इन पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस को 700 रुपये शुल्क देना होगा.
- सेलेक्ट होने पर बेसिक सैलरी 53,000 रुपये महीना है, साथ में दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर कैरियर नाम का लिंक खोलें.
- यहां एएओ रिक्रूटमेंट 2023 के ऊपर दिया अप्लाई लिंक खोलें.
- जो नया पेज खुले उस पर डिटेल्स डालकर लॉगिन करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
- अब फीस भरें और फॉर्म जमा कर दें.
- इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI