MP High Court Recruitment 2022: उच्च न्यायालय में नौकरी की इंतजार कर रहे उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने लीगल असिस्टेंट / लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट के 55 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी किया है. उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार, 5 सितंबर 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.1198) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है. हालांकि, संविदा की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 7 सितंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 


महत्वपूर्ण तिथि
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 7 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 23 सितंबर 2022 की रात 11.55 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. 


जानें चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें ताकि समय-समय पर पूरी जानकारी मिले. 


जानें आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिेए.


जानें शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को कानून में स्नातक (साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की तिथि के अनुसार) होना चाहिए, जिसके पास राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री (05 या 03 वर्ष का पाठ्यक्रम) होना चाहिए. कैंडिडेट का भारत में कानून द्वारा और अधिवक्ता के रूप में नामांकन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना भी जरूरी है.


ये भी पढ़ें-


BTech Admission 2022: जेएसी दिल्ली बीटेक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से भरें फार्म


NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI