इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग में निकली है बम्पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बम्पर पदों पर भर्ती होने जा रही है. इस भर्ती अभियान में शामिल होने के पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग में निकली है बम्पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन Madhya Pradesh NHM jobs on bumper posts, apply till 15 march इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग में निकली है बम्पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/f4c40c8fc3b345e1237e453948ac0386_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों आवेदन कर सकते है. जो भी उम्मीदवार (Applicant) इस भर्ती के लिए इच्छुक है वे अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) sams.co.in पर जाकर कर सकते हैं.
यह भर्ती लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत निकली गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 966 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इनमें से 480 पद सीसीएच यानी सामुदायिक स्वास्थ्य और 486 पद सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के पदों के लिए रखे गए है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam)के आधार पर किया जाएगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश भर्ती के लिए आवेदन अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च निर्धारित की गई है. इस भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद लें.
ऐसे करना होगा आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे अपरेंटिस भर्ती से जुड़े लिंक पर अभ्यर्थी क्लिक करें.
- नए पेज पर मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके अपना पंजीकरण करें.
- अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी लॉगिन करें.
- जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा सकते है.
जेईई मेन 2022 के लिए कर रहे हैं आवेदन तो आपके लिए बड़े काम की है ये खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)