MPPEB Recruitment 2022: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-3 के 2557 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 16 अगस्त तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन संशोधन 21 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं. एमपीपीईबी की इस भर्ती के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एमपीपीईबी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रप-3 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर 2022 को किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) या एमपी व्यापम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन सहित अन्य पदों पर 2257 वैकेंसी निकली है. इसमें 2198 वैकेंसी पर डायरेक्ट भर्ती होगी और 111 पदों पर भर्ती संविदा से होगी. वहीं, 248 वैकेंसी बैकलॉग है.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 1 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 16 अगस्त 2022
भर्ती परीक्षा की डेट : 24 सितंबर 2022
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी को 500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे.
परीक्षा शहर
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच रत्लाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा.
JNV Admission 2022: नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI