(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यहां निकली है 3435 पदों पर वैकेंसी, सिर्फ ये होनी चाहिए योग्यता, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) या एमपी व्यापम ग्रुप 3 के तहत सब इंजीनियर और अन्य पदों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) या एमपी व्यापम ग्रुप 3 के तहत सब इंजीनियर और अन्य पदों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
मध्य प्रदेश व्यापम भर्ती 2022 के अंतर्गत निकले इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन आरंभ होंगे 09 अप्रैल 2022 से और इन पदों के लिए अप्लाई करने की 23 अप्रैल 2022 अंतिम तारीख है.
जानें कैसे करें आवेदन
एमपीपीईबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3435 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
एमपी व्यापम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में अलग- अलग और विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है. इसके साथ ही आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 560 रुपये है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 310 रुपए है.
प्रसार भारती ने बढ़ाई इन पदों पर आवेदन करने के लिए सीमा, ये है जरूरी योग्यता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI