MPPEB Group 3 Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. यहां 2500 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द-जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 है.


आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (MPPEB Bhartiyan) के माध्यम से सब इंजीनियर, ड्राफ्टसमैन आदि के पद भरे जाएंगे. इन पदों (MP Sarkari Naukri) पर चयन कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट के माध्यम से होगा. 


महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 1 अगस्त 2022 
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2022


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2557 पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसमें 2198 पद सीधी भर्ती के हैं. वही 111 पद संविदा के एवं 248 पद बैकलॉग के लिए हैं.


जानें चयन प्रक्रिया 
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जो कि 24 सितंबर 2022 को होगी. परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी को 500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे. अन्य किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


आयु सीमा
पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है. हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. 


​​Assistant Teacher Jobs 2022: सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकली 1346 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


​BDL Recruitment 2022: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती, आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्दी करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI