Madhya Pradesh PSC State Forest Service Main Exam 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग {Madhya Pradesh PSC} द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एमपीपीएससी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के ऑनलाइन  आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी.


आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा है कि, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के लिए जारी नोटिफिकेशन नंबर 04/2019 दिनांक 14.11.2019 के संदर्भ में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए सफल आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान करना आवश्यक होगा.  मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12 मार्च से 27 मार्च 2021 तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भरे जा सकते हैं.


जो पात्र कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा केलिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अविलम्ब अपने आवेदन अप्लाई करें तथा निर्धारित आवेदन शुल्क  का भुगतान करें.


आवेदन शुल्क




  1. मध्य प्रदेश के एससी/ एसटी /ओबीसी के लिए – 400 रूपये

  2. अन्य सभी वर्गों के लिए – 800 रूपये


नोट: कैंडिडेट्स यह ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क के अतिरिक्त 40 रूपये का सेवा कर भी देना होगा.


मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019- ऑफिशियल नोटिस 


मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 : महत्वपूर्ण तारीखे




  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 12 मार्च 2021

  • ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख: 27 मार्च 2021

  • आवेदन में करेक्शन करने की प्रारंभिक तारीख: 17 मार्च 2021

  • आवेदन में करेक्शन करने की अंतिम तारीख: 29 मार्च 2021

  • एमपी पीसीएस राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की तारीख: 8 अप्रैल से 16 अप्रैल 2021 तक

  • मुख्य परीक्षा की तारीख: 18 अप्रैल 2021 को


मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019: मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को इंदौर स्थित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित की जायेगी.


MPPSC State Forest Service Exam: मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता, तारीख और अन्य डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI