MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के 576 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 जून 2021 से शुरू होगी. एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के 576 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून से शुरू हो जाएंगे. एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके युवा आवेदन के योग्य होंगे. कमीशन ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
कैटेगरी वाइज वैकेंसी
नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य वर्ग के 144, ओबीसी के 60, ईडब्ल्यूएस के 58, एससी के 72 और एसटी के 242 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित होनी है. कुल पदों की संख्या 576 है.
भर्ती की जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 जून 2021
आवेदन की अंतिम तारीख 23 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 23 जुलाई 2021
करेक्शन करने की अंतिम तारीख- 25 जुलाई 2021
फॉर्म रिसिप्ट की अंतिम तारीख- 5 अगस्त 2021
जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹540 और एमपी रिजर्व कैटेगरी के लिए ₹290 है. अगर फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो ₹50 शुल्क जमा कर करेक्शन किया जा सकता है. आवेदन शुल्क जमा करने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://mppsc.nic.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर आपको भर्तियों से जुड़ी जानकारी का लिंक मिल जाएगा. इसके जरिए आप अपना आवेदन फॉर्म भर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2021: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के हजारों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI