Madras HC Recruitment : 3000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई
Madras HC Recruitment : मद्रास हाईकोर्ट का ज्यूडिशियल रिक्रूटमेंट सेल 3000 से ज्यादा विभिन्न वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद कर देगा.
मद्रास उच्च न्यायालय का ज्यूडिशियल रिक्रूटमेंट सेल 3000 से ज्यादा विभिन्न वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद कर देगा. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे विभिन्न पदों के लिए फौरन mhc.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये रिक्रूटमेंट ड्राइव तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में 3557 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. इन पदों में ऑफिस असिस्टेंट, मेहतर, स्वीपर, सेनेटरी वर्कर, मसालची, स्वीपर, माली, चौकीदार, मेहतर, वाटरमैन और वाटरवुमन, नाइटवॉचमैन-कम-मसालची, वॉचमैन-कम-मसालची नाइटवॉचमैन, स्वीपर कम क्लीनर, कॉपीस्टि अटेंडर, ऑफिस असिस्टेंट कम फुल-टाइम वॉचमैन शामिल हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-उम्मीदवार को आठवीं कक्षा पास होना चाहिए और साइकिल चलाने में सक्षम होना चाहिए. इसके साथ ही तमिल भाषा पढ़ने और लिखने में निपुणता जरूरी है. अधिक जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन से ली जा सकती है.
मद्रास HC भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज पर, “तमिलनाडु राज्य के विभिन्न न्यायिक जिलों में तमिलनाडु मूल सेवा (कार्यालय सहायक, स्वच्छता कार्यकर्ता आदि) के लिए विशेष नियमों के तहत आने वाले विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.
3- रजिस्टर करने के लिए न्यायिक जिले का चयन करें.
4-लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
5-डॉक्यूमेंट् अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
6-भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें
कोरोना काल के दौरान बड़ा कदम, PM मोदी आज UP में 9 नए Medical College का करेंगे उद्घाटन
BSEH ने हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI