महाराष्ट्रः MAHAGENCO Job Notification 2020: महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (एमएएचएजीईएनसीओ) ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डेप्युटी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एडिशनल इंजीनियर आदि पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. ज्यादा जानकारी के लिए एमएएचएजीईएनसीओ की आफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट का पता है mahagenco.in. यहां यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि आवेदन केवल आनलाइन ही होंगे, जो एमएएचएजीईएनसीओ की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर किये जा सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल –


महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में निकली वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है.


चीफ इंजीनियर- 3 पद
डिप्टी चीफ इंजीनियर- 6 पद
सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर- 7 पद
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 38 पद
एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 106 पद
डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 74 पद


अगर आयु सीमा की बात करें तो विभिन्न पदों के लिये आयु सीमा भिन्न है. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है.


चीफ इंजीनियर- 50 वर्ष
डिप्टी चीफ इंजीनियर- 48 वर्ष
सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर- 45 वर्ष
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 40 वर्ष


एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 40 वर्ष
डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 38 वर्ष


हालांकि आरक्षित श्रेणी, पीएच आदि कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. केवल जिस भी श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करना है, उससे संबंधित सभी जरूरी और सही डाक्यूमेंट्स आपको देने होंगे. विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि बैकवर्ड कैटेगरी को 600 रुपये शुल्क देना है. पीएच उम्मीदवारों को कुछ नियमों के अंडर आने पर कोई शुल्क नहीं देना है. चीफ इंजीनियर, डिप्टी चीफ इंजीनियर, सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को आनलाइन आवेदन करने के बाद भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर नीचे दिये पते पर समय से डाक द्वारा भेजना है. पांच फरवरी के बाद डाक पहुंचने पर आवेदन निरस्त मान लिया जाएगा. इसलिए अंत समय का इंतजार न करें और समय से आवेदन कर दें. एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों के लिये केवल आनलाइन आवेदन करने हैं. अप्लीकेशन भेजने का पता है - सहायक महाप्रबंधक (एचआर-आरसी), महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, एस्ट्रेला बैटरी एक्सपेंशन कम्पाउंड, ग्राउंड फ्लोर, लेबर कैंप, धारावी रोड, माटुंगा, मुंबई- 400019


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI