Maharashtra SSC Result 2021 Live: दोपहर 1 बजे जारी होगा महाराष्ट्र 10वीं कक्षा का परिणाम, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Mahresult.nic.in 2021 Maharashtra Board SSC Result 2021 Live Updates: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम आज घोषित किया जाएगा. छात्र result.mh-ssc.ac.in और mahahsscboard.in पर चेक कर सकेंगे.
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंडर कार्यरत राज्य की पब्लिक यूनिवर्सिटीज में एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस बार 320 एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी.इन पदों के लिए एलिजिबल उम्मीदवार 23 जुलाई से 23 अगस्त के बीच 11 विश्वविद्यालयों में आवेदन कर सकते हैं. रजिस्टर्ड ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक OPSC की वेबसाइट पर जमा किए जा सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है.
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने GUJCET 2021 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. नोटिस के अनुसार GUJCET 2021 परीक्षा शुक्रवार 6 अगस्त, 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.ऑनलाइन GUJCET 2021 आवेदन पंजीकरण बुधवार, 14 जुलाई 2021 को समाप्त हो गई है. आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2021 को शुरू हुई थी.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 16 जुलाई 2021 यानी आज कक्षा 10 या सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने सबसे ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज किया है. राज्य का कुल पासिंग प्रतिशत 99.95 प्रतिशत है. स्टेटवाइज 9 डिविजनों में कोंकण के छात्रों ने ज्यादा पासिंग प्रतिशत हासिल करते हुए 100 प्रतिशत के साथ लिस्ट में टॉप किया है. वहीं नागपुर 99.84 प्रतिशत के साथ सूची में आखिरी स्थान पर है. अमरावती 99.98 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नासिक और लातूर सहित पांच क्षेत्रों में पास प्रतिशत 99.96 प्रतिशत है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के यूपी बोर्ड परिणाम 2021 की घोषणा कर देगा. हालांकि, यूपी बोर्ड ने अभी तक 10वीं-12वीं कक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नही की है लेकिन बोर्ड द्वारा छात्रों के रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. इस रोल नंबर का इस्तेमाल स्टूडेंट्स को रिजल्ट के दिन करना होगा. वहीं रोल नंबर लिंक एक्टिव कर दिए जाने से उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट भी अगले सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा.
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार SMS द्वारा महाराष्ट्र SSC परिणाम की जांच करने के लिए, छात्र इस तरह एक मैसेज भेज सकते हैं- MHSSC SEAT NO और इसे 57766 पर भेज सकते हैं. हालांकि इस साल भी SMS सर्विस काम करेगी या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHER) ने आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर कक्षा 10 SSC के छात्रों के लिए सीट नंबर या रोल नंबर जारी किया है. सीट नंबर या रोल नंबर जानने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपना नाम, डिस्ट्रिक्ट और तालुका दर्ज करना होगा. महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2021 की जांच करने के लिए सीट / रोल नंबर एक महत्वपूर्ण क्रेडेंशियल है. बता दें कि महाराष्ट्र 10वीं का परिणाम आज ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा.
महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) SSC के छात्रों का 2020 का प्रदर्शन अच्छा रहा था. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 95.30% था. वहीं दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.86% था. 90% से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों का प्रतिशत 5.086% था.
कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या KCET 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद करने जा रही है. एलिजिबल कैंडिडेट्स विभिन्न संस्थानों में अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन के लिए cetonline.karnataka.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 19 जुलाई 2021 है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई (शाम 5.00 बजे) थी. KCET 2021 परीक्षा 28, 29 और 30 अगस्त को दो पालियों में सुबह 10.30 से 11.50 बजे तक और दोपहर 2.30 से दोपहर 3.50 बजे तक आयोजित की जाएगी.
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2021 ऑनलाइन चेक करने के लिए mahresult.nic.in 2021 एसएससी रिजल्ट वेबसाइट पर जाएं, होमपेज पर महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें, रोल नंबर फीड करें और महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2021 विंडो में माता का नाम दर्ज करें. इसके बाग “परिणाम देखें” बटन पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. इसी के साथ छात्रों को अब पोस्टग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट,पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, PG सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट और अवेयरनेस लेवल सहित कई प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए और समय मिल गया है.
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने ग्रेड ए और बी पदों पर असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जुलाई 2021 से 7 अगस्त 2021 तक 162 असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 या SSC परीक्षा परिणाम 16 जुलाई 2021 यानी आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र कक्षा 10 के परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि की है. मंत्री ने रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है.शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10 वीं 2021 बैच के परिणाम घोषित करेगा. सभी छात्रों को शुभकामनाएं.”
बैकग्राउंड
MSBSHSE Maharashtra Board SSC Result 2021 Live महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 या SSC परीक्षा परिणाम 16 जुलाई 2021 यानी आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र कक्षा 10 के परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि की है. मंत्री ने हाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है.
महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी किए जाने की घोषणा की
शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10 वीं 2021 बैच के परिणाम घोषित करेगा. सभी छात्रों को शुभकामनाएं.”
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -