Maharashtra Police Constable Recruitment 2024: महाराष्ट्र पुलिस ने कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर भर्ती का नोटिस कुछ दिन पहले जारी किया था. इन वैकेंसी के लिए आवेदन कल यानी 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार से शुरू होंगे. वे कैंडिडेट्स जो महाराष्ट्र पुलिस के कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ये पद पुलिस कॉन्सटेबल, पुलिस कॉन्सटेबल ड्राइवर और जेल कॉन्सटेबल के हैं. पुलिस की नौकरी चाहते हैं तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
नोट कर लें जरूरी तारीखें
महाराष्ट्र पुलिस कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन कल से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 31 मार्च 2024. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इसके साथ ही ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.
इन वेबसाइट से भरें फॉर्म
महाराष्ट्र पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - mahapolice.gov.in, policerecruitment2024.mahait.org. यहां से डिटेल और अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या बारहवीं पास की हो. योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जनरल कैटेगरी के लिए एज लिमिट 18 से 28 साल है. योग्य होने पर ही आवेदन करें.
कितना लगेगा शुल्क
आवेदन करने के लिए शुल्क इस प्रकार है. ओपेन कैटेगरी को शुल्क के रूप में 450 रुपये देने होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 350 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी पे बैंड के मुताबिक 5200-20200 रुपये तक है. वहीं पे स्केल के मुताबिक ये 21700 – 69100 रुपये तक है.
कैसे होगा चयन
इन पद पर चयन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे फिजिकल फिटनेस टेस्ट, स्किल टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट, लिखित परीक्षा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही फाइनल होगा.
यह भी पढ़ें: ऐसा रहा UPSC टॉपर अक्षत जैन का IIT से IAS तक का सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI