स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, करें अप्लाई और पाएं महीने के 70 हजार से अधिक सैलरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महाराष्ट्र ने विभिन्न पैरामेडिकल पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 87 पद भरे जाएंगे.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महाराष्ट्र ने विभिन्न पैरामेडिकल पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 87 पद भरे जाएंगे. इसके तहत मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ऑडियोलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, काउंसलर, टेक्नीशियन, ऑब्सटेट्रिशियन, एनेस्थिसिएस्ट आदि के पद शामिल हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2022 है. अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
कौन कर सकता है आवेदन
महाराष्ट्र एनएचएम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से और अलग-अलग जानकारी हासिल करने के लिए आप महाराष्ट्र नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.beed.gov.in आयु सीमा के लिए भी यही नियम लागू होता है.
जानें क्या चाहिए योग्यता
मोटे तौर पर बताना हो तो संबंधित क्षेत्र में डिग्री लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. उदाहरण के लिए मेडिकल ऑफिसर पद के लिए एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. फिजियोथेरेपिस्ट के लिए फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसी तरह एकाउंटेंट पद के लिए बी.कॉम किए और टैली का ज्ञान रखने वाले अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी यहां देखें
अगर इन पदों के लिए आपका चयन हो जाता है तो आप महीने के 60 हजार रुपए से लेकर 75 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. सैलरी भी पद के अनुसार भिन्न हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आईएएस होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर के रूप में जानी जाती हैं ये अफसर
बिना कोचिंग सलोनी ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा, जानें टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI