MAHAGENCO Recruitment 2022: महाराष्ट्र स्टेट ​पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर (MAHAGENCO AE & JE Recruitment 2022) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 661 पद भरे जाएंगे. वे कैंडडिटे्स जो इनके लिए आवेदन करने के योग्य हों, वे महाराष्ट्र स्टेट ​पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए महागेनको की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mahagenco.in


आवेदन प्रक्रिया चालू है


महागेनको के एई और जेई पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इनके लिए आवेदन आज यानी 18 नवंबर 2022 से शुरू हो गए हैं इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक और योग्य हों, वे आज से ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


वैकेंसी विवरण


महाराष्ट्र स्टेट ​पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में निकली वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.


कुल पद – 661


एई पद – 322


जेई पद – 339


क्या है लास्ट डेट


महागेनको के इन पद पर अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 17 दिसंबर 2022 तय की गई है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


क्या है आवेदन के लिए योग्यता


इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन भर्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 साल तय की गई है.


कितना है आवेदन शुल्क


महाराष्ट्र स्टेट ​पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि जूनियर इंजीनियर पद पर अप्लाई करने के लिए 800 रुपये प्लस जीएसटी देनी होगी. अन्य किसी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI