MAHATRANSCO AE Recruitment 2022: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लि​​मिटेड ने ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 24 मई तक आधिकारिक वेबसाइट mahatransco.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के 223 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें ट्रांसमिशन डिसिप्लिन, टेलीकम्युनिकेशन और सिविल डिसिप्लिन के पद शामिल है. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या



  • असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 170 पद.

  • असिस्टेंट इंजीनियर (टेलीकम्युनिकेशन) - 25 पद.

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 28 पद.


शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन) के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री और वहीं असिस्टेंट इंजीनियर (टेलीकम्युनिकेशन) के लिए उम्मीदवारों के पास बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार) या बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन) में स्नातक की डिग्री और असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए सिविल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है.


आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


​​CGPSC Mains Exam 2022: आयोग ने जारी किया मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड


इतनी मिलेगी सैलरी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड भर्ती 2022 के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 49,210 रुपये से लेकर के 1,19,315 तक वेतन प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा.


जानिए इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख के बारे में



  • असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख - 24 मई 2022.

  • असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा तारीख - जून / जुलाई 2022.


​​BPSC CDPO Admit Card: प्रिलिमिस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI