Maharashtra Recruitment 2023: महाराष्ट्र राजस्व और वन विभाग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में बम्पर पद भर्तियां की जाएंगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट mahabhumi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 जुलाई तय की गई है.


इस अभियान के जरिए महाराष्ट्र राजस्व और वन विभाग में 4,644 तलाठी पद को भरा जाएगा. अभियान के तहत नासिक डिवीजन में 985 पद, छत्रपति शंभाजी नगर डिवीजन (औरंगाबाद) में 939 पद, पुणे डिवीजन में 887 पद, कोंकण डिवीजन में 838 पद, नागपुर डिवीजन में 727 पद और अमरावती डिवीजन में 288 पद को भरा जाएगा.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार मराठी भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में निपुण होना चाहिए.


आयु सीमा


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष तय की गई है. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु 38 वर्ष है. इसके अलावा आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है.


कितना देना आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 900 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


इतनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 25 हजार 500 रुपये से लेकर 81 हजार 100 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन  किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- ​BDL में निकली इन अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI