Maharashtra TET Admit Card 2019: महाराष्ट्र टीईटी एडमिट कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें चेक
महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE), पुणे ने महा TET हॉल टिकट 2019 आज यानी 31 दिसंबर, 2019 को जारी कर दिया है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड 2019 को Maha टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (Maharashtra State Council of Examination, MSCE) ने आज, 31 दिसंबर, 2019 को महाराष्ट्र टीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार Maha TET की आधिकारिक साइट mahatet.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. महा टीईटी में दो पेपर होंगे- कक्षा 1 से 5 वीं के लिए पेपर I और कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए पेपर II. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Maharashtra TET Admit Card 2019 How to download - महाराष्ट्र टीईटी एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड 1. सबसे पहले महा टीईटी की आधिकारिक साइट mahatet.in पर जाएं. 2. होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र टीईटी एडमिट कार्ड 2019 लिंक पर क्लिक करें. 3. टीईटी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें. 6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
महाराष्ट्र टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर, 2019 को शुरू हुई थी, और 28 नवंबर, 2019 को समाप्त हुई. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे परीक्षा संबंधी विवरण और अन्य जानकारी के लिए महा टीईटी कीआधिकारिक साइट पर जा सकते हैं. महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा तिथि 2019 के बारे में, आधिकारिक प्राधिकरण (Official Authority) ने पुष्टि की है कि 19 जनवरी, 2020 को महा टीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी उम्मीदवार जिन्होंने महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHA TET) के लिए आवेदन किया है, वह आधिकारिक साइट पर जाकर महा टीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
NEET PG Admit Card 2020: नीट पीजी 2020 का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI