MUHS Recruitment 2020: महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (एमयूएचएस) नासिक ने क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर, रीडर आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिये आवेदन बताये गये प्रारूप में ही करना है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है. यहां यह बताना आवश्यक है कि इन पदों के लिये आवेदन ऑफलाइन होंगे.


वैकेंसी का विवरण –


महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस से एफिलेटेड श्री अनंत स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट, कसल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कसल में यह वैकेंसीज़ निकली हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है.


प्रोफसर कम प्रिंसिपल – 01 पद


प्रोफेसर कम वाइस प्रिंसिपल – 01 पद


एसोसिएट प्रोफेसर / रीडर – 02 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर / लेक्चरर – 03 पद


ट्यूटर, क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर – 14 पद


शैक्षिक योग्यता –


प्रोफेसर कम प्रिंसिपल - उम्मीदवार के पास नर्सिंग में मास्टर डिग्री के साथ नर्सिंग में ही एडवांस्ड स्पेशलाइजेशन होना चाहिए और वह महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल में नर्स / मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड भी  होना चाहिए.


प्रोफेसर कम वाइस प्रिंसिपल, एसोसिएट प्रोफेसर / रीडर -उम्मीदवार के पास किसी भी नर्सिंग स्पेशियेलिटी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए और वह महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल में नर्स / मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए.


ट्यूटर - एमएससी (एन) / पी.बी.बी.एससी (एन) / बी.एससी (एन) और महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल में नर्स / मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है.


इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष है. इनकी सैलरी सरकारी नियमों के अनुसार निर्धारित की गयी है.


कैसे करें आवेदन –


आवेदन बताये गये प्रारूप में करना है. इसके लिये एक सादे कागज पर आवेदन लिखकर, सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाकर और बताये गये प्रारूप में अप्लीकेशन साथ में लगाकर नीचे दिये पते पर भेज देना है - अध्यक्ष, श्री अनंत स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट, कसल ऑफ नर्सिंग, कसल, ए / पी: गौराई, ताल: कुडल, जिला: सिंधुदुर्गा, महाराष्ट्र राज्य - 416534.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI