(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MAHATET 2021: महाराष्ट्र TET 2021 का शेड्यूल जारी, 15 सितंबर से 31 दिसंबर के बीच हो सकती है परीक्षा
MAHATET 2021:महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHATET) का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया गया है. राज्य की शिक्षा मंत्री ने कहा है कि MAHATET 2021 सितंबर 15 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHATET) के टेंटेटिव शेड्यूल की घोषणा कर दी है. ये परीक्षा कक्षा 1-8 के लिए शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा दो साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है और 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर शेड्यूल की जानकारी दी
ट्वीट्स की एक सीरीज में शिक्षा मंत्री ने कहा है, "यहां टीचिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अवसर है. हमने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद को 15 सितंबर और 31दिसंबर के बीच महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHATET 2021) आयोजित करने की अनुमति दी है. हर साल, सात लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. लेकिन चूंकि पिछले दो वर्षों से परीक्षा आयोजित नहीं की गई है, इसलिए इस साल 10 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है.मुझे विश्वास है कि इससे ब्राइट यंग टीचिंग टैलेंट के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी."
राज्य में 40 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर होगी चरणों में भर्ती
बता दें कि एक बार परीक्षा क्वालिफाई हो जाने के बाद ये लाइफ टाइम के लिए वैलिड होगी. ये उन उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है जो शिक्षक बनना चाहते है. गौरतलब है कि राज्य में 40000 से अधिक टीचर के पदों पर वैकेंसी हैं और राज्य सरकार ने रिक्तियों को चरणों में भरने का निर्णय लिया है. पहले चरण में 6100 सीटें भरी जाएंगी.
बता दें कि पहला महाराष्ट्र टीईटी 2013 में आयोजित किया गया था और तब से यह परीक्षा छह बार आयोजित की जा चुकी है. पिछला टीईटी 2019 में आयोजित किया गया था “महामारी के कारण, परीक्षा इस साल जनवरी में आयोजित नहीं की जा सकी थी.लेकिन अब दो साल बाद ये परीक्षा सितंबर से 31 दिसंबर के बीच होने जा रही है. जल्द ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI