(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MAHATET 2021: महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्टके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHATET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 अगस्त यानी आज से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (TET 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि महाराष्ट्र TET 2021 के 25 अगस्त 2021 को 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जुलाई की शुरुआत में महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया था कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल आफ एग्जामिनेशन को इस परीक्षा को आयोजित करने की मंजूरी दे दी थी.
महत्वपूर्ण तिथियां
- महाराष्ट्र TET के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- 3 अगस्त 2021 से शुरू
- परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि-25 अगस्त
- कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - 25 सितंबर 2021
- टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 की तारीख – 10 अक्टूबर 2021
10 अक्टूबर को MAHATET 2021 आयोजित की जाएगी
महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 10 अक्टूबर 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. टीईटी का पहला पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा. इसके अलावा दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा.
10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स देंगे MAHATET 2021 परीक्षा
इस बार महाराष्ट्र टीईटी का आयोजन 2 साल के अंतराल के बाद हो रहा है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस बार 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इसमें शामिल हो सकते हैं. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री ने कहा था कि इस परीक्षा के बाद राज्य के तमाम युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
महाराष्ट्र TET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले MAHATET की आधिकारिक साइट mahatet.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र टीईटी 2021 लिंक पर क्लिक करें.
एकाउंट में लॉगिन करें या और रजिस्टर करें
आवेदन डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
MAHATET 2021 के बारे में जानें
महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHATET) महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड के तमाम स्कूलों में नौकरी पाने के लिए जरूरी होता है. इसका पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग के लिए होता है. इसके अलावा दूसरा पेपर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए होता है.
ये भी पढ़ें
CBSE 10th Result 2021 : CBSE 10वीं परिणाम 2021 घोषित, इन लिंक्स पर करें चेक
महाराष्ट्र: आज से 7 जिलों में IGNOU की फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI