देश में नोवेल कोरोना के बढ़ते इन्फेक्शन तथा 14 दिन के लिए किए गए लॉक डाउन के कारण इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को इंडिया पोस्टल डिपार्टमेंट ने 04-05-2020 तक आगे बढ़ा दिया है. 30-03-2020 तक आवेदन न कर पाने वाले पात्र अभ्यर्थी इन पदों पर अब 04 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों को यह विशेष तौर पर ध्यान देना है कि वे अपने आवेदन केवल ऑफ लाइन मोड में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा ही भेजें. दूसरे मोड से किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
मेल मोटर सर्विस मुंबई भर्ती 2020 पर एक नजर
रिक्तियों की कुल संख्या -14 पद
पदों के बारे में जानकारी.
- सीनियर मैनेजर,माली मोटर सर्विस मुंबई के लिए -10 पद
- सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट के लिए -03 पद
- सुपरिन्टेन्डेन्ट के लिए -01 पद
आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण + ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. इन आवेदकों के आयु का निर्धारण 30-03-2020 से किया जाएगा. अधिकतम आयु में ढील भारत सरकार के आदेशों के आधार पर प्रदान किया जाएगा.
परीक्षा शुल्क: परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अवलोकन करें.
वेतन: चयनित योग्य अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 19900/-रुपये दिया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI