Mail Motor Service Mumbai Recruitment 2020: भारत पोस्टल विभाग मुंबई ने 8 कुशल कारीगरों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करके आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. डाक विभाग में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 पहले निश्चित ही भेज दें.  विलम्ब से पहुँचने पर आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जायेगा.


महत्वपूर्ण डेट्स:


एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि -29-02-2020 है.


कुल रिक्तियों की संख्या8 पद


पदों की जानकारी:




  1. मोटर व्हीकल मैकेनिक के लिए कुल 02 पद हैं इन 02 पदों को एक्स-सर्विस मैन के लिए रिजर्व रखा गया है.

  2. वेल्डर के लिए कुल 02 पद हैं जिसमें 01 पद अनारक्षित जबकि 01 पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है

  3. टायरमैन के लिए भी 02 पद है जिसमें 01 पद अनारक्षित जबकि 01 पद एससी वर्ग के लिए रिजर्व रखा गया है.

  4. टिनस्मिथ के लिए केवल 01 पद है और ये पद अनारक्षित है.

  5. ब्लैकस्मिथ के लिए भी केवल 01 ही पद है और यह पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है.


वेतन: चयनित उम्मीदवार को वेतन के रूप में 19,900 रुपये देय होगा.


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता:


सरकार से मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टिट्यूट से सम्बंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र अथवा सम्बंधित ट्रेड में 01 वर्ष के अनुभव के साथ 8वीं कक्षा उत्तीर्ण. ऐसे अभ्यर्थी जो मोटर वेहिकल के मैकेनिक पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.


निर्धारित आयु:




  • ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 01 जुलाई 2020 को कम से कम 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए.

  • अधिकतम आयु में शिथिलता सरकार के दिशा –निर्देशों के अनुसार प्रदान की जाएगी.


चयन प्रक्रिया: कॉम्पटीटिव ट्रेड टेस्ट द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.


आवेदन का प्रकार:


आवेदकों को अपने पूर्ण भरे हुए आवेदन,आवश्यक शैक्षिक प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित छायाप्रतियों  के साथ निम्न एड्रेस पर केवल स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना है.


आवेदन फॉर्म भेजने का पता:


सेवा में,


सीनियर मैनेजर,


माली मोटर सर्विसेज,


134-A, एस.के. अहिरे मार्ग, वर्ली,


मुंबई-400018


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI