केबिन, कार और करोड़ों की सैलरी, ये है उन नौकरियों की लिस्ट जिनमें पद-पैसा और शोहरत सब है
Highest Paying Jobs: कुछ करियर ऑप्शंस ऐसे हैं जिन्हें चुनने के बाद अच्छी कमाई तो की ही जा सकती है साथ ही कई सुविधाएं भी उठायी जा सकती हैं. जानते हैं ऐसे ही कुछ विकल्पों के बारे में.
Good Salary Jobs: सालों की मेहनत और पढ़ाई में हुए खर्च के बाद हर कोई ये चाहता है कि उसे ऐसी नौकरी मिले जिसमें अच्छा पैसा हो. पूरे महीने काम करने के बाद हाथ में आने वाली अच्छी सैलरी का संतोष ही अलग होता है. ऐसे तो कई करियर ऑप्शंस हैं जहां अच्छा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन कुछ फील्ड्स ऐसी हैं जो आजकल के युवाओं के बीच में खासी पसंद की जा रही हैं. जानते हैं ऐसे ही क्षेत्रों की सूची.
डेटा साइंटिस्ट
डेटा साइंटिस्ट आज के समय में तुलनात्मक नया करियर ऑप्शन है जिसमें अच्छी सैलरी के साथ ही कई और सुविधाएं भी मिलती हैं. ये वो प्रोफेशनल होते हैं तो किसी संस्थान में बड़ी मात्रा में डेटा कलेक्ट करते हैं, एनालाइज करते हैं और उसे मैनेज भी करते हैं.
कौन कर सकता है ज्वॉइन - इस फील्ड में वे छात्र जा सकते हैं जिन्होंने कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग, मैथ्स, स्टेस्टिक्स और एनालिटिक्स से पढ़ाई की हो.
कितनी मिलती है सैलरी – एक डेटा साइंटिस्ट को साल के 11 लाख से 60 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
टॉप हायरिंग कंपनियां – अमेजन, प्रोक्टर एंड गैम्बल, वॉलमार्ट, ग्रेएटम आदि.
मशीन लर्निंग एक्सपर्ट
मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ब्रांच है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले सालों में इन दोनों की डिमांड बहुत बढ़ेगी. ये बिजनेस की जरूरत के मुताबिक स्टेस्टिक्स को एनलाइज करते हैं और ऐसे एमएल प्रोग्राम और एलगॉरिदम बनाते हैं जो बिजनेस में लागू हो सकें.
कौन कर सकता है ज्वॉइन – इस फील्ड में काम करने के लिए कैंडिडेट के पास कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए.
कितनी मिलती है सैलरी – इस फील्ड में शुरुआत में जहां साल के सात से आठ लाख सैलरी होती है वहीं अनुभव होने के बाद साल के एक करोड़ रुपये तक कमाए जा सकते हैं.
टॉप हायरिंग कंपनियां – आईबीएम, एक्सेंचर, आईटीसी इंफोटेक, जायकस
इंवेस्टमेंट बैंकर
इनवेस्टमेंट बैंकर वो प्रोफेशनल होते हैं जो अपने क्लाइंट्स की मदद करते हैं ताकि वे अपना पैसा बुद्धिमता से इस्तेमाल कर सकें और बदले में अच्छे रिर्टन पा सकें और सही जगह इनवेस्टमेंट कर सकें.
कौन कर सकता है ज्वॉइन – इस फील्ड में जाने के लिए कैंडिडेट का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, कॉर्मस, इकोनॉमिक्स या स्टेस्टिक्स से पढ़ाई करना जरूरी होता है.
कितनी मिलती है सैलरी – एक इनवेस्टमेंट बैंकर को शुरुआत में साल के 10-12 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
टॉप हायरिंग कंपनियां – सिटीबैंक, एचएसबीसी, गोल्डमैन साक्स, जेपी मॉर्गन चेस
बिजनेस एनालिस्ट
इस समय ये जॉब बहुत डिमांड में है. एक बिजनेस एनालिस्ट किसी ऑर्गेनाइजेशन के काम करने के तरीके, सिस्टम, मॉडल, परफॉर्मेंस आदि को एनालइज करता है. इनकी मदद से बिजनेस में अच्छे डिसीजन लिए जाते हैं ताकि प्रदर्शन निखरे.
कौन कर सकता है ज्वॉइन – इस फील्ड में जाने के लिए फाइनेंस, कॉर्मस, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट या स्टेस्टिक्स में पढ़ाई करनी होती है.
कितनी मिलती है सैलरी – इन्हें साल के 8 लाख से 20 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
टॉप हायरिंग कंपनियां – माइक्रोसॉफ्ट, सिटी, अमेजन, एक्सेंचर.
ब्लॉक चेन डेवलेपर
टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल ये प्रोफेशन बहुत डिमांड में है. इनका काम करेंसी ट्रांजेक्शन, डेटा सिक्योरिटी, डेटा हैंडलिंग आदि से संबंधित होता है. ये कंपनी की कॉस्ट कम करने और उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने, स्पीड बढ़ाने जैसा काम करते हैं.
कौन कर सकता है ज्वॉइन – इस फील्ड में जाने के लिए कैंडिडेट का कंप्यूटर साइंस, मैथ्स या स्टैस्टिक्स बैकग्राउंड का होना जरूरी है.
कितनी मिलती है सैलरी – इंडिया में ब्लॉकचेन डेवलेपर साल के 10 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
टॉप हायरिंग कंपनियां – औक्सेसिस, साइनज़ी, प्रिमचैन, ओपेनएक्ससेल.
यह भी पढ़ें: अडानी से लेकर एलन मस्क तक, दुनिया के इन पांच अमीरों ने की है ये खास पढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI