स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, मणिपुर सरकार ने मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS), स्टाफ नर्स और मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट manipurhealthdirectorate.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को शेड्यूल डेट और टाइम पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.


वॉक-इन-इंटरव्यू डिटेल्स


इंटरव्यू रविवार व छुट्टियों सहित सभी दिनों में आयोजित किए जाएंगे.


मेडिकल ऑफिसर - 06 मई से 09 मई 2021 तक


मल्टीटास्किंग स्टाफ - 10 मई से 13 मई 2021 तक


स्टाफ नर्स - 14 मई से 17 मई 2021


वेन्यू- स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, लमफेलपट


वैकेंसी डिटेल्स


मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 120 पद


स्टाफ नर्स - 99 पद


मेडिकल ऑफिसर - 155 पद


वेतन


मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) -  2500 रुपये प्रति दिन ड्यूटी


स्टाफ नर्स -1000 रुपये प्रति दिन ड्यूटी


मेडिकल ऑफिसर- 2500 रुपये प्रति दिन फीस


मणिपुर एमटीएस, स्टाफ नर्स और एमओ पदों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


शैक्षिक योग्यता:


मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैट्रिक / एचएसएलसी या इसके समकक्ष


स्टाफ नर्स - मणिपुर नर्सिंग काउंसिल (MNC) के तहत पंजीकृत ए-ग्रेड नर्स {किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नर्सिंग और मिड-वाइफरी में सीनियर सर्टिफिकेट (पुरुष नर्सों के लिए, वरिष्ठ मिड-वाइफरी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है)}


आयु सीमा


38 साल (अनारक्षित)


41 वर्ष (ओबीसी)


43 वर्ष (SC / ST)


48 वर्ष (पीडब्ल्यूडी)


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवार निर्धारित डेट और टाइम पर नकद भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म, सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स (दोनों ओरिजनल और फोटोस्टेट कॉपी) और 2 पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ के साथ इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. आवेदन पत्र केवल आधिकारिक वेबसाइट www.manipurhealthdirectorate.in पर उपलब्ध हैं और इन्हें भरने के लिए A4 साइज के पेपर में डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है.


इंटरव्यू फीस


मेडिकल ऑफिसर- 1000 रुपये जनरल के लिए 700 रुपये एससी/एसटी/पीडब्लयूडी


स्टाफ नर्स और मल्टीटॉस्किंग स्टाफ- 700 रुपये जनरल, 300 रुपये एससी/एसटी/पीडब्लयूडी


ये भी पढ़ें


IGNOU ने जुलाई 2021 साइकिल के लिए री-रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली, 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई


CBSE 10th Result 2021: दिल्ली सरकार ने CBSE को लिखा पत्र, 10वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने के लिए मांगा और समय


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI