Manipur State Cooperative Bank Driver MTS Recruitment 2020: मणिपुर स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में ड्राईवर और मल्टीटास्किंग स्टाफ की वैकेंसी निकली है. जो कैंडिडेट्स  इन पदों पर भर्ती होकर मणिपुर स्टेस कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में में नौकरी करना चाहते हैं वे अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप पर भरकर भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है.


पदों की कुल संख्या- 19 पद


रिक्तियों का विवरण




  • ड्राईवर – 03 पद

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ -16 पद


महत्वपूर्ण तारीखें




  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन की तिथि- 25 सितंबर 2020

  • आवेदन फॉर्म पहुंचने की अंतिम तारीख31 अक्टूबर 2020


अनिवार्य योग्यता




  • कैंडिडेट्स भारतीय नागरिक हो.

  • वह मणिपुरी भाषा बोल सकता हो.

  • कैंडिडेट्स को मणिपुर स्टेट का मूल निवासी होना चाहिए.


शैक्षिक योग्यता




  • ड्राईवर के लिए- कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं /मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए इसके साथ ही उसके पास हल्के वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए साथ ही तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.  

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिएइसके लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं /मैट्रिकुलेशन की परीक्षा पास होनी चाहिए. कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले को प्राथमिकता दी जायेगी.


आयु सीमा




  • ड्राईवर के लिएइस पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए- कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क- {दोनों पदों के लिए}




  • एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए- 200 रूपये

  • जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए500 रूपये


चयन प्रक्रिया- इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन कैसे करें?


इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट में भरकर सभी आवश्यक शैक्षिक दस्तावेजों एवं प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी संलग्न कर निम्नलिखित पते पर इस प्रकार भेजें कि 31 अक्टूबर 2020 तक पहुँच जाए.


आवेदन फॉर्म पहुँचने का पता


सेवा में,


मणिपुर स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड


हेड ऑफिस,


इम्फाल


मणिपुर - 795001




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI