Mazagoan Dock Jobs 2024: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में नॉन-एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए आवेदन आधिकारिक साइट mazagondock.in पर जाकर कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास 1 अक्टूबर 2024 तक का समय है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


Mazagoan Dock Jobs 2024: ये है रिक्ति विवरण


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 176 पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत उम्मीदवारों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी. शुरूआती अनुबंध की अवधि 3 साल, परियोजना की आवश्यकता के आधार पर 1+1 साल की विस्तार की संभावना है. परीक्षा की डेट का एलान 31 अक्टूबर को घोषित की जाएगी.


यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद किन पदों पर मिलती है नौकरी, क्या होता है सैलरी स्ट्रक्चर? 


Mazagoan Dock Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले सामान्य/EWS/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 354 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/PWD/पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट मिलेगी.


Mazagoan Dock Jobs 2024: उम्र सीमा


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.


Mazagoan Dock Jobs 2024: कैसे होगा चयन


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शिपबिल्डिंग उद्योग में अनुभव, ट्रेड/स्किल टेस्ट और मेरिट-आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली एक और भर्ती, 3115 पदों के लिए 10वीं पास इस दिन से करें अप्लाई 



Mazagoan Dock Jobs 2024: इस तरह करें अप्लाई



  • स्टेप 1: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाना होगा.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार कैरियर टैब पर जाएं और ऑनलाइन भर्ती पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार नॉन-एक्जीक्यूटिव टैब पर जाएं.

  • स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी मांगी डिटेल्स भरकर पंजीकरण करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार ईमेल पर भेजे गए वेलिडेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार लॉगिन करें, आवेदन पत्र पूरा करें और सबमिट करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.  


अप्लाई करने का Direct Link


यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI