MCGM रिक्रूटमेंट 2020 के तहत वॉर्ड ब्वॉय के पदों पर निकली वैकेंसी, ऑनलाइन करें अप्लाई
Municipal Corporation Of Greater Mumbai (एमसीजीएम) ने कोविड – 19 के लिये वॉर्ड ब्वॉय के 114 पदों पर भर्ती निकाली है. दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई. चयनित होने पर पायें महीने के 56,000 रुपये तक
MCGM Recruitment 2020: म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (एमसीजीएम), जिसे बृह्न मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) के नाम से भी जानते हैं, ने वॉड ब्वॉय के 114 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह वैकेंसीज़ कोविड-19 के मद्देनजर निकाली गयी हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में 17 अप्रैल 2020 के पहले आवेदन कर सकते हैं. 17 अप्रैल की शाम 6 बजे तक आवेदन किये जा सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता –
एमसीजीएम भर्ती 2020 के तहत निकले इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास की हो. बाकी विस्तार से जानकारी के लिये म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये एमसीजीएम की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.mcgm.gov.in. अब बात करते हैं आयु सीमा की. इन पदों पर आवेदन करने के लिये आयु सीमा रखी गयी है 18 से 38 वर्ष. इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन के भी कुछ मापदंड हैं, जिन्हें पूरा करना कैंडिडेट्स के लिये आवश्यक है. पुरुष कैंडिडेट्स के लिये हाइट 157 से.मी. और वेट 50 किलो है. जबकि महिला कैंडिडेट्स के लिये हाइट 150 से.मी. और वेट 45 किलो तय किया गया है.
इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट महीने के 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक पा सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
बृह्न मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) के वॉड ब्वॉय के पदों पर चयन पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर होगा. सबसे पहले साक्षात्कार लिये जायेंगे, जो इन्हें पास कर लेगा उन्हें आगे की प्रक्रिया यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिये बुलाया जायेगा. दोनों के पास होने के बाद ही चयन सुनिश्चित होगा.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताये गये फॉरमेट में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. एप्लीकेशन पीडीएफ फॉर्म में भेजने हैं. एप्लीकेशन 17 अप्रैल 2020 को शाम 6 बजे के पहले इस ईमेल एड्रेस पर भेजें – mcgm.wardboy@mcgm.gov.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI