ग्रेटर मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) ने लैब टैक्नीशियन और फार्मासिस्टों के 185 के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन फॉर्मेट में ग्रेटर मुंबई नगर निगम (MCGM) में निकली वैकेसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @portal.mcgm.gov.in पर लैब टेक्नीशियनों और फार्मासिस्ट के 185 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. वे उम्मीदवार जो इच्छुक हैं और सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, वे आवेदन पत्र डाउनलोड करे और उसे सही-सही भरकर अंतिम तिथि 28 मई 2021 से पहले डाक के माध्यम से भेज दें.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 28 मई 2021
ग्रेटर मुंबई नगर निगम (MCGM) लैब टेक्नीशियन डिटेल्स
लैब तकनीशियन- 89 पोस्ट
फार्मासिस्ट - 96 पोस्ट
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
लैब टेक्नीशियन - B.Sc/D.M.L.T./B.Sc.+ D.M.L.T में डिग्री और पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी इन लेबोरेटरी मेडिसिन में बैचलर.
फार्मासिस्ट -उम्मीदवारों के पास डी.फार्मा/बी.फार्मा डिग्री होनी चाहिए
आयु सीमा- 18 वर्ष से 65 वर्ष
सेलेक्शन प्रोसेस – सेलेक्शन लिखित परीक्षा / इंटरव्यू के आधार पर होगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य आवेदक 28 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 17 मई 2021 से शुरू हो चुकी है और 28 मई 2021 को 5 बजे या उससे पहले आवेदन प्रोसेस समाप्त हो जाएगा. उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें.इसके बाद सभी डिटेल्स को सही ढंग से भरें और सहायक दस्तावेजों, फोटोग्राफ और प्रमाण पत्रों के साथ डाक के जरिए इस पते- कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी, जन स्वास्थ्य विभाग, एफ/दक्षिण कार्यालय, तीसरी मंजिल, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मार्ग, परेल मुंबई- 400012 पर भेज दें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI