MECON Ltd Recruitment 2020: मेकॉन लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर (कास्ट इस्टीमेशान, मार्केट रिसर्च, इंस्ट्रूमेंटेशन, राज भाषा), डिप्टी मैनेजर (जियोलोजी, माइनिंग, मिनरल, कॉन्ट्रैक्ट्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, आईटी सर्विस, लीगल, वित्त, राजभाषा, सीसी) , मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलोजी ), मैनेजर (मार्केटिंग, मैकेनिकल, सिविल, कॉन्ट्रैक्ट्स और लीगल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें.

रिक्तियों की कुल संख्या – 29 पद

पदों का विवरण

असिस्टेंट मैनेजर के पद निम्नलिखित ब्रांच में:

  1. कास्ट इस्टीमेशान

  2. मार्केट रिसर्च

  3. इंस्ट्रूमेंटेशन

  4. राज भाषा


डिप्टी मैनेजर के पद निम्नलिखित ब्रांच में:

  1. जियोलोजी

  2. माइनिंग

  3. मिनरल

  4. कॉन्ट्रैक्ट्स

  5. इंस्ट्रूमेंटेशन

  6. आईटी सर्विस

  7. लीगल

  8. वित्त

  9. राजभाषा

  10. सीसी


मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलोजी )

मैनेजर केपद निम्नलिखित ब्रांच में:

  1. मार्केटिंग

  2. मैकेनिकल

  3. सिविल

  4. कॉन्ट्रैक्ट्स

  5. लीगल


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलोजी ) के लिए - रेडियो डायग्नोसिस में एमबीबीएस के साथ एमडी

डिप्टी मैनेजर (माइनिंग, मिनरल, कॉन्ट्रैक्ट्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, आईटी सर्विस) के लिएसंबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग में डिग्री + अन्य भी

नोट: शैक्षिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

आयु सीमा: 20 फरवरी 2020 को

  • E1- असिस्टेंट मैनेजर (कास्ट इस्टीमेशान, मार्केट रिसर्च, इंस्ट्रूमेंटेशन, राज भाषा) के लिए – अधिकतम आयु 30 वर्ष

  • E2- डिप्टी मैनेजर (जियोलोजी, माइनिंग, मिनरल, कॉन्ट्रैक्ट्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, आईटी सर्विस, लीगल, वित्त, राजभाषा, सीसी) , मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलोजी ) के लिए - अधिकतम आयु 32 वर्ष

  • E3- मैनेजर (मार्केटिंग, मैकेनिकल, सिविल, कॉन्ट्रैक्ट्स और लीगल) के लिए - अधिकतम आयु 36 वर्ष


वेतनमान

  • E1 के लिए - 20600-3%-46500/-

  • E2 के लिए - 24900-3%-50500/- 

  • E3 के लिए -32900-3%-58000/-


आवेदन शुल्क :

  • जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिएरू. 1000/-

  • एससी/ एसटी / विकलांग / भू.पू सैनिक के लिएकोई शुल्क नहीं


चयन प्रक्रिया:  योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. परन्तु जब प्रबंधन चाहेगा तो वह चयन प्रक्रिया में परिवर्ण कर सकेगा.

आवेदन कैसे करें?

अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में वर्णित शर्तों से संतुष्ट हो तो वे ऑनलाइन मोड़ में अपने एप्लीकेशन 20 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 के मध्य कभी भी भेज सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए  क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI