Medical and Paramedical Field Diploma Courses: विभिन्न बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. कई बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी कर देंगे. अगर आपके भी 10वीं क्लास की परीक्षा में अच्छा अंक नहीं आए हैं. तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कई ऐसे डिप्लोमा कोर्स के बारे बताएंगे जिन्हें करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में नौकरी पा सकते हैं. साथ ही साथ आपको अच्छी सैलरी भी मिलेगी.


ऑडियोलॉजी और स्पीच थैरेपी का डिप्लोमा
पढ़ाई: 1 साल
क्या करना होगा: ऑडियोलॉजी और स्पीच थैरेपी में डिप्लोमा करने से इस क्षेत्र में काम करने के मौके मिलेंगे. हॉस्पिटल या किसी डॉक्टर के साथ काम करने का मौका मिल सकता है.  
औसतन फीस: 5,800 से 80,000 तक


ऑडियोमेट्री टेकनीशियन का डिप्लोमा
पढ़ाई: 2 साल
क्या करना होगा: ऑडियोमेट्री टेकनीशियन में  डिप्लोमा करने के से इस क्षेत्र में काम करने के अवसर प्राप्त होंगे. इस कोर्स में हियरिंग यानी श्रवण विकारों की जांच से संबंधित जानकारी दी जाएगी. कोर्स के बाद आप किसी अच्छे अस्पताल में कार्य कर सकते हैं.
औसतन फीस: 10,000 से 1,00,000 तक


आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा
पढ़ाई: 2 साल
क्या करना होगा: आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा करने के बाद आयुर्वेदिक फार्मेसी में नौकरी करने के मौका मिलेंगे. इसके अलावा आप अपना स्टोर भी खोल सकते हैं.
औसतन फीस: 50,000 से 1,00,000 तक


डायलिसिस तकनीक में डिप्लोमा
पढ़ाई: 2 साल
क्या करना होगा: डायलिसिस तकनीक में डिप्लोमा करने के किसी अच्छे अस्पताल में नौकरी पा सकते हैं.
औसतन फीस: 15,000 से 6,00,000 तक


ईसीजी तकनीक में डिप्लोमा
पढ़ाई: 2 साल
क्या करना होगा: ईलेक्ट्रो-कार्डियोग्राफी तकनीक में डिप्लोमा कई क्षेत्रों को कवर करता है. कोर्स के बाद आप किसी बड़े अस्पताल में अच्छे सैलरी पैकेज पर जॉब पा सकते हैं.
औसतन फीस: 1,00,000 रुपये


मेडिकल रिकॉर्ड तकनीक में डिप्लोमा
पढ़ाई: 2-3 साल
क्या करना होगा: मेडिकल रिकॉर्ड तकनीक में डिप्लोमा करने के बाद आप अच्छे पैकेज पर किसी हॉस्पिटल में नौकरी पा सकते हैं. इस कोर्स में मेडिकल तकनीक रिकॉर्डों को तैयार कैसे करें इसके बारे में बताया जाता है.
औसतन फीस: 50,000 से 4,00,000 तक


यह भी पढ़ें- ​​AIATSL Jobs 2023: 450 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, 75 हजार मिलेगी सैलरी, ऐसे होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI