मेघालय कोआपरेटिव अपेक्स बैंक लिमिटेड में बैंक असिस्टेंट –कम –केशियर-II की भर्ती. अंतिम तिथि है 16 जनवरी
स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए मेघालय कोआपरेटिव अपेक्स बैंक ने 10 बैंक असिस्टेंट-कम-केशियर-2 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिसकी अंतिम तारीख 16 जनवरी सन 2020 है.
Meghalaya Cooperative Apex Bank Limited Assistant-cum-Cashier -II Recruitment: मेघालय कोआपरेटिव अपेक्स बैंक लिमिटेड ने स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए गारो हिल्स रीजन में असिस्टेंट-कम-केशियर-II के 10 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है ऐसे अभ्यर्थी जो इस रीजन में नौकरी करना चाहते हैं वे सीमित दिनों के भीतर अर्थात 16 जनवरी 2020 तक अपना आवेदन अवश्य भर दें.
रिक्तियों की संख्या: 10 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
असिस्टेंट-कम-केशियर-II के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि-16-01-2020 है. अर्थात 16 जनवरी 2020 के पश्चात भेजे गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
पदों का विवरण:
असिस्टेंट-कम-केशियर-2 के कुल 10 पद हैं.
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता:
ऐसे अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण किया हो,साथ ही साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा किया हो आवेदन करने के पात्र हैं.जबकि एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी./पी.एच.अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंकों की बाध्यता 45% है. शेष सभी शर्तें समान रहेंगी. अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
आयु सीमा:
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 01-12-2019 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एस.सी./एस.टी. कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 05 वर्ष की शिथिलता प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो सामान्य जाति अथवा अनारक्षित वर्ग से हैं उन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपये तथा ऐसे अभ्यर्थी जो एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी./पी.एच. वर्ग से आते हैं उन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 210/-रुपये है.
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन का प्रकार:आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही करें दूसरे अन्य किसी भी मोड द्वारा किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट:
अभ्यर्थी, आवेदन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI