MES Admit Card 2021: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने ड्रॉट्समैन और सुपरवाइजर के 502 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज की वेबसाइट www.mesgovonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2021 को देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. पिछले दिनों ड्रॉट्समैन और सुपरवाइजर के इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इन 502 पदों के लिए हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जो लोग इस भर्ती परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. 


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स


1. जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था उन्हें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mesgovonline.com पर जाना होगा.


2. यहां होम पेज पर उन्हें इस भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा.


3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉगइन करना होगा. 


4. जब आपस में डिटेल मरने के बाद लॉग इन करेंगे, तो आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.


5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें ताकि आप उसे परीक्षा केंद्र ले जा सकें. 


इन बातों का रखें ध्यान
सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें उन्हें यह पता चल जाएगा कि परीक्षा केंद्र पर किन जरूरी दस्तावेजों को ले जाना है और किस तरह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. अगर आपने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवा लें और उसका सर्टिफिकेट परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जाएं. 


यह भी पढ़ेंः ICSE, ISC Exam 2021: CISCE के 10वीं-12वीं की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI