MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में सुपरवाइजर और ड्राफ्टमैन की निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
MES Recruitment 2021: आर्मी में सुपरवाइजर और ड्राफ्टमैन की भर्ती के लिए 502 वैकेंसी निकली है. सेना में भर्ती होने के इच्छुक कैंडिडेट्स 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.
MES Draughtsman and Supervisor Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर (बी/एस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स एमईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च, 2021 से कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल, 2021 है.
कुल वैकेंसी: 502 पद
पदों का विवरण
- ड्राफ्टमैन – 52 पद
- सुपरवाइजर – 450 पद
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज भर्ती 2021: ध्यान में रखने वाली जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 22 मार्च, 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 अप्रैल, 2021
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 अप्रैल, 2021
- लिखित परीक्षा की तिथि : 16 मई, 2021
शैक्षिक योग्यता:
- ड्राफ्टमैन के लिए: ड्राफ्ट्समैन के पद के लिए अप्लाई करने के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगें, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन वर्षीय डिप्लोमा हासिल किया हो.
- सुपरवाइजर के लिए: कैंडिडेट्स इकॉनोमिक्स या कॉमर्स या स्टैट्स/बिजनेस स्टडीज या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री पास की हो और एक साल का कार्यानुभव रखता हो. वे सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने के पात्र होंगें.
आयु सीमा 12 अप्रैल 2021 को: इन पदों पर अप्लाई के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है.
वेतनमान - लेवल-6 ( 7वां वेतन आयोग के मुताबिक)
आवेदन शुल्क : 100/= रूपये
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
आर्मी में ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर के पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स सबसे पहले एमईएस की ऑफिशियल वेबसाइट, mes.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर What's New सेक्शन में क्लिक कर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें. अब जो नया पेज खुलेगा यूआरएल दिया गया है जिस पर क्लिक करने के बाद जो नया पेज खुलेगा. वहां पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI