MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस 502 पदों के लिए आवेदन का आज है आखिरी मौका, फ़ौरन अप्लाई करें
MES Supervisor and Draughtsman Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस के लिए ऑनलाइन अप्लाई का आज है आखिरी मौका. इच्छुक कैंडिडेट्स आर्मी में सुपरवाइजर और ड्राफ्ट्समैन के पद पर भर्ती के लिए आज ही अप्लाई करें.
![MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस 502 पदों के लिए आवेदन का आज है आखिरी मौका, फ़ौरन अप्लाई करें MES Recruitment 2021- today is Last date to apply for 502 posts of Supervisor and Draughtsman at mes gov in MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस 502 पदों के लिए आवेदन का आज है आखिरी मौका, फ़ौरन अप्लाई करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/24/de75bc75b40209b1d079925f892d2e7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MES Supervisor and Draughtsman Recruitment 2021: भारतीय सेना की कॉन्ट्रक्शन एजेंसी मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (एमईएस) के जरिय ड्रॉफ्ट्समैन और सुपरवाइजर के कुल 503 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसके लिए अप्लाई करने की आज आखिरी तारीख है. इच्छुक कैंडिडेट्स, जो अभी तक अपने फॉर्म अप्लाई नहीं किये है, वे आज ही रात 11.59 बजे तक एमईएस की ऑफिशियल वेबसाइट, mesgovonline.com पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करें, क्यों कि एमईएस ने सदर्न कमांड, पुणे में ड्रॉफ्ट्समैन और सुपरवाइजर के कुल 503 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2021 निर्धारित की है. इसके बाद भेजे गए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.इस डायरेक्ट लिंक के जरिए भी कैंडिडेट्स अपने आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.
एमईएस भर्ती 2021 के ये कर सकते हैं आवेदन?
एमईएस भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती के लिए वे कैंडिडेट्स ही अपने फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो. वहीं, सुपरवाइजर पदों के लिए कैंडिडेट्स को अर्थशास्त्र या वाणिज्य या सांख्यिकी या बिजनेस स्टडीज या लोक प्रशासन में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए.
आयु सीमा: आर्मी में ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर केलिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख अर्थात 12 अप्रैल 2021 को मानक मानकर की जायेगी. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स यथा एससी, एसटी, ओबीसी, आदि के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियम के मुताबिक प्रदान की जायेगी.
ऐसे होगा चयन
मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (एमईएस) में ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर के पदों पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)