Ministry of Defence Mazdoor, Chowkidar & Driver Recruitment 2020: रक्षा मंत्रालय ने मजदूर, चौकीदार और सिविल मोटर ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किया है. जो अभ्यर्थी रक्षा मंत्रालय में सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं वे अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भरकर और सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कापी संलग्न कर इस प्रकार भेजें की वह अंतिम तिथि तक पहुंच जाए.    


रिक्तियों की कुल संख्या – 09 पद


पदों का विवरण




  • मजदूर

  • चौकीदार

  • सिविल मोटर ड्राइवर


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :


मजदूर, चौकीदार और सिविल मोटर ड्राइवर के लिए- अभ्यर्थी को मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. ड्राईवर के लिए के आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इसके साथ ही उसे भारी वाहन चलाने का दो वर्ष का अनुभव भी प्राप्त होना चाहिए.


आयु सीमा: आयु की गणना आवेदन पहुँचने की अंतिम तिथि को की जाएगी 




  1. सामान्य अभ्यर्थी के लिएन्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष

  2. एससी/ एसटी अभ्यर्थी केलिए - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष

  3. अन्य पिछड़ी जाति के लिए - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष


वेतन:




  • मजदूर, चौकीदार के लिए रु.18000/- मात्र

  • ड्राइवर के लिए रु.19000/- मात्र


परीक्षा शुल्क : इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञापन देखें


चयन प्रक्रिया:  इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.


आवेदन कैसे करें?


इच्छुक और पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन भरकर निम्नवत दस्तावेजों की फोटो कापी संलंग्न कर अधोलिखित पते पर स्पीड पोस्ट या सामान्य डाक से इस प्रकार भेंजें की अंतिम तिथि तक पहुंच जाए.


संलग्नकों की सूची




  • शैक्षिक प्रमाण पत्रों की प्रमाणित फोटो कापी

  • दो रंगीन फोटो यथा स्थान चिपकाएं

  • जाति प्रमाण पात्र

  • अनुभव प्रमाणपत्र

  • एक लिफाफा जिसपर रु. 25/- का डाक टिकट लगा हो.


आवेदन फॉर्म भेजने का पता


सेवा में


कमांडिंग ऑफिसर,


752 ट्रांसपोर्ट कंपनी (सिविल),


रोस रोड, रेस कोर्स


पुणे- 411001


महाराष्ट्र


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI