​​Ministry of Finance Recruitment 2022: सरकारी अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने सहायक लेखा अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वित्त मंत्रालय द्वारा 590 पदों पर भर्ती की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार योग्य व इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) आवेदन पत्र (Application Form) भरकर या तो ईमेल करें या फिर भरा हुआ फॉर्म मिनिस्ट्री द्वारा दिए गए पते पर भेजें.

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर है. अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) नियुक्ति की अवधि शुरू में 3 वर्ष होगी और सार्वजनिक सेवाओं की आवश्यकता के अनुसार इसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है.

​​पात्रता मापदंड
नोटिफिकेशन (Notification) के तहत उम्मीदवार (Applicant) जो पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अधिकारियों द्वारा उत्तीर्ण एएओ (सिविल) / एसएएस या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. एसएएस परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार जो अपनी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन (Apply) कर सकते हैं. आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु (Maximum Age) सीमा 56 वर्ष से कम होनी चाहिए.


Pension Benefits: प्रतिदिन 7 रुपए बचाते हैं तो आप हर महीने 5000 रुपए पेंशन पाएंगे, जानें इस सरकारी योजना के बारे में

इस​ प्रकार करें आवेदन ​
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को वरिष्ठ लेखा अधिकारी (एचआर-3), कार्यालय महानियंत्रक, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय, कमरा नंबर 210, दूसरी मंजिल, महालेखा नियंत्रण भवन, ब्लॉक जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, दिल्ली-110023 पर डाक द्वारा भेजकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी (Applicant) दी गई ईमेल आईडी (Email-Id) groupbsec-cga@gov.in द्वारा आवेदन पत्र भेज सकते हैं.


Railway Bharti 2022: रेलवे में ढूंढ रहे हैं नौकरी तो यहां चेक करें, अलग-अलग कई विभागों में निकली है वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI