MMMUT Gorakhpur Recruitment 2021: प्रोफेसर (Professor) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (Madan Mohan Malaviya University of Technology MMMUT Gorakhpur) गोरखपुर की तरफ से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. प्रोफेसर (Professor) के 96 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने  की अंतिम तारीख  11 अक्टूबर 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार 11 अक्टूबर या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर लें. 


MMMUT भर्ती 2021 के लिए वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान 96 पदों पर भर्ती  के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 21 वैकेंसी प्रोफेसर के पद के लिए हैं, 27 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए हैं और 48 वैकेंसी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए हैं. वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर विजिट करना होगा.


MMMUT भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.


MMMUT भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमएमएम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mmmut.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करने के प्रूफ और सभी जरूरी एनक्लोजर्स / डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित लिंक के माध्यम से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रजिस्ट्रार, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर – 273010 (यूपी) को पोस्ट करना होगा. आवेदन पत्र उपरोक्त पते पर 21 अक्टूबर शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें:
SSC MTS Admit Card 2021: केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्र के लिए MTS परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Delhi Postal Circle Recruitment 2021: दिल्ली पोस्टल सर्किल स्पोर्ट्स कोटा में निकली 221 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI