मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड जिसे एमएमआरसी के नाम से भी जानते हैं, में विभिन्न पदों के लिये भर्तियां निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. औपचारिक वेबसाइट पर फॉर्म के साथ ही एक नोटीफिकेशन भी है, इसे ध्यान से पढ़ने और सारी अहर्ताओं के विषय में जानकारी करने के पश्चात ही फॉर्म भरें. किसी भी प्रकार की गलती, मुख्य एग्जाम से पहले ही आपकी पात्रता को खतरे में ला सकती है.
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले एमएमआरसी की वेबसाइट mmrcl.com पर जायें और करियर नाम के लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एमएमआरसीएल का विज्ञापन सामने आ जायेगा, जिसमें वर्ष 2019 – 04 लिखा होगा. अप्लाई लिंक में जाकर आवेदन करें, लेकिन ध्यान रहे की निर्देश पूरी तरह समझने के बाद. हालांकि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 January 2020 है लेकिन अप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया 10 December 2019 से ही आरंभ हो चुकी है, इसलिये और देर न करें.
वैकेंसी और सैलरी का विवरण
डेप्युटी टाउन प्लानर के दो पद रिक्त हैं, जिनकी सैलरी 60,000 से 1,80,000 के मध्य होगी. डेप्युटी इंजीनियर की पोस्ट जोकि (एमईपी) के अंडर आता है, का केवल एक पद खाली है. इस पद के लिये सैलरी 60,000 से लेकर 1,80,000 के बीच है.
आर्किटेक्ट की भी कुल एक पोस्ट रिक्त है. इसके लिये योग्य उम्मीदवार 60,000 से लेकर 1,80,000 तक पा सकता है. डेप्युटी इंजीनियर (सिविल) की भी एक पोस्ट रिक्त है. इस पद के लिये भी सैलरी 50,000 से लेकर 1,60,000 के बीच है.
अकाउंट ऑफिसर की दो पोस्ट खाली हैं. इस पोस्ट के लिये50,000 से लेकर 1,60,000 की आय तय की गई है. जूनियर इंजीनियर (एमईपी) के पद पर कुल तीन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इनकी सैलरी 35,280 से 67,920 के मध्य निर्धारित की गयी है.
डेप्युटी अकाउंटेंट के कुल चार पद रिक्त हैं. इस पद के लिये आय है 34,020 से लेकर 64,310 के मध्य. इन पदों पर नियुक्ति के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार संबंधित विषय में, प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा, जो भी मांगा गया है, की अहर्ता पूरी करता हो. विस्तृत जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI