MNNIT Recruitment 2023: नॉन-टीचिंग पद पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन की लास्ट डेट
Job Alert: मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में बहुत से नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया चालू है, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई.
MNNIT Bharti 2023 For Non-Teaching Posts: एमएनएनआईटी, इलाहाबाद ने बहुत से नॉन-टीचिंग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से चल रही है और थोड़े ही दिनों में इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आपने अभी तक इनके लिए अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. इन भर्तियों के लिए आवेदन 20 जनवरी से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 फरवरी 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
इतने पद पर होगी भर्ती
एमएनएनआईटी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 103 नॉन-टीचिंग पद भरे जाएंगे. इसके तहत कई पोस्ट पर नियुक्ति होगी जैसे सुपरिटेंडेंट, पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर स्टेनोग्राफर, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, ऑफिस अटेंडेंट/लैब अटेंडेंट, फार्मासिस्ट, जूनियर इंजीनियर सिविल/इलेक्ट्रिकल, एसएएस असिस्टेंट, लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशियन और टेक्निशियन वगैरह.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए मिनिमम एज लिमिट 18 साल है. वहीं पद के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 27 से 33 साल है. अलग-अलग जानकारी पाने के लिए नोटिस देख सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. यानी पहले लिखित परीक्षा होगी और उसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. दोनों परीक्षाएं पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही फाइनल होगा.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीएच और फीमेल कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mnnit.ac.in पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए एजुकेशन बजट 2023 की शिक्षा से संबंधित बड़ी बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI