नई दिल्ली: साल 2016 बीत चुका है और इसके कुछ आंकड़ें आ रहे हैं जो आर्थिक मोर्चे पर अच्छे साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया आंकड़ा आया है जिसके तहत नौकरी ढूंढ रहे लोगों को खुशी मिल सकती है. वर्ष 2016 में फ्रेशर्स को पेशकश किए जाने वाले वेतन पैकेजों में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी देखी गई है. एक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2015 में 6 लाख रुपये से ज्यादा के वेतन पैकेज वाली नौकरियों की संख्या में 85 फीसदी की वृद्धि हुई है.

फ्रेशर्स के नौकरी पोर्टल माईएमकैट डॉट कॉम और नौकरी आकलनकर्ता कंपनी एस्पायरिंग माइंड्स के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि फ्रेशर्स से लेकर 2 साल तक अनुभव रखने वाले अधिकतर प्रतिभागियों को 2 से 3 लाख रुपये सालाना वेतन की पेशकश की जाती है. सर्वेक्षण के अनुसार 2015 में 6 लाख रुपये से ज्यादा सालाना का वेतन पेशकश करने वाली नौकरियों में 85 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.