MP Cooperative Bank Recruitment 2022: मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MP Cooperative Bank) में क्लर्क और सोसाइटी मैनेजर के पद पर भर्ती निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इस वेबसाइट पर जाना होगा – apexbank.in यहां से अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भरा जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर, संविदा और सोसाइटी मैनेजर के पद पर भर्ती की जाएगी.


वैकेंसी डिटेल


कुल पद – 2253


सोसाइटी मैनेजर – 1358 पद


क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर/संविदा – 896 पद


क्या है लास्ट डेट


एमपी कोऑपरेटिव बैंक के इन पद पर आवेदन कल यानी 26 नवंबर 2022 से शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर 2022 है. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


ऐसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. एग्जाम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले जारी होंगे. एग्जाम होने के करीब दस दिन बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.


कौन है आवेदन के लिए योग्य


इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही उन्हें हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग की नॉलेज भी होनी चाहिए. साथ ही एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स करना भी जरूरी है.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी apexbank.in पर.

  • यहां Click here to apply ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Click here for new registration पर क्लिक करें.

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.

  • अगले स्टेप में फोटो, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब का इम्प्रेशन और हैंड रिटेन डिक्लरेशन अपलोड करें.

  • अब प्रिव्यू टैब पर जाकर चेक कर लें कि सारे डिटेल्स सही भरे हैं और उसके बाद Complete Registration पर क्लिक करें.

  • अब Payment टैब पर जाएं और पेमेंट के लिए प्रोसीड करें.

  • अब Submit बटन दबा दें.

  • इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

  • अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स को 250 रुपये भरना होगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: डीयू में दूसरे स्पॉट राउंड का शेड्यूल जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI