गेस्ट फैकल्टी के पदों पर निकली वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, जानें सैलरी डिटेल्स
मध्य प्रदेश की डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश की डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट dhsgsu.edu.in पर जाकर अप्लाई भी कर सकते हैं. ये पद गेस्ट फैकल्टी के हैं और टेम्परेरी बेसिस पर हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत गेस्ट फैकल्टी के 52 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए हैं. जिसमें नोटिफिकेशन के आधार पर अलग-अलग विभागों में आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं.
अंतिम तारीख क्या है
डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के गेस्ट फैकल्टी पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल 2022 है. अंतिम तारीख के पहले आवेदन कर दें वरना एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होगा.
कैसे होगा सेलेक्शन
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन साक्षात्कार के आधार पर होगा. पहले एप्लीकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा फिर चुने हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. एप्लीकेशन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर लगाएं.
यहां देखें और डिटेल्स
यूनिवर्सिटी ने इस बाबत जारी नोटिस में साफ कहा है कि ये भर्तियां टेम्परेरी हैं और कैंडिडेट्स की नियुक्ति 89 दिनों के लिए की जाएगी. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को प्रति लेक्चर 1500 रुपए या महीने के 50,000 रुपए अधिकतम भुगतान किया जाएगा. इन पदों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी डिटेल में पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे भी?
डीआरडीओ ने निकाली इन पदों पर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI