MP HC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं और 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती, जल्द करें आवेदन
MP High Court Group D Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार हाई कोर्ट में ग्रुप डी के 708 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 9 नवबंर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
![MP HC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं और 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती, जल्द करें आवेदन MP HC Recruitment 2021 8th, 10th pass in Madhya Pradesh High Court without examination recruitment, selection on the basis of interview MP HC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं और 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती, जल्द करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/8b76d9035c1ea8a94eba1fea4796ca22_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP High Court Group D Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ग्रुप डी पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार हाई कोर्ट में ग्रुप डी के 708 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें ड्राइवर के 69, वॉचमैन/वाटर कैरियर के 475, स्वीपर के 113 और माली के 51 पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा, तो कुछ पदों पर साक्षात्कार के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
ड्राइवर- 69 पद
वॉचमैन/ मेंटर/वाटर कैरियर- 475 पद
माली- 51 पद
स्वीपर- 113 पद
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 24 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 24 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा/इंटरव्यू की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. ड्राइवर के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है. अन्य सभी पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उन आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 216.70 रुपये है. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 116.70 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
जान लीजिए आवेदन का तरीका
ग्रुप डी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको फिलहाल इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
JNUEE 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2021 आज से शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)